हाथों में कटोरा और तख्तियां लेकर विधानसभा घेरने पहुंचे कांग्रेसी, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

R. S. Mehta
1 Min Read

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरे दिन कांग्रेस सरकार को घेरने को तैयार है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेसी विधायक हाथों में तख्तियां और कटोरा लेकर बेरोजगारी, महंगाई को लेकर सरकार को घेरने विधानसभा पहुंच गए हैं। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के नीचे हाथों में तख्तियां और कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि सोमवार को भी कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया था। खाद की कमी को लेकर विधानसभा घेरने की कोशिश की थी। वहीं आज दूसरे दिन भी हंगामा होने के पूरे आसार हैं। कांग्रेस नेता उमंग सिघार ने कहा है कि उमंग सिंघार ने कहा कि हम किसान की  खाद रोजगार को लेकर कटोरा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की आम जनता को कर्ज के दलदल में धकेल रही हैं।

सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोहन सरकार के अंदर गुटबाजी चल रही है। मंत्री ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी को आत्म चिंतन करना चाहिए। सरकार के कोई काम नहीं हो रहे हैं अगर सरकार ने कोई काम किया है तो विकास पर श्वेत पत्र लाए।

Share This Article