MPPSC के छात्रों का उग्र प्रदर्शन, अधिकारियों को भेंट की चूड़ियां, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

R. S. Mehta
1 Min Read

इंदौर : इंदौर में एमपीपीएससी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर छात्रों का धरना तीसरे दिन भी लगातार जारी है। छात्र विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और आयोग से अपनी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं। जिसमें आज, छात्रों ने विरोध जताने के लिए आयोग के बाहर अधिकारियों के नाम चूड़ियां भेंट की। उनका कहना था कि चूड़ियों को हथियार बनाकर आयोग को विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। छात्रों ने यह प्रतीकात्मक कदम उठाकर आयोग से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के समाधान की अपील की।

इसके अलावा कई छात्रों ने सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली 1250 रुपये की राशि को त्याग करने की पेशकश की। साथ ही यह दिखाने के लिए कि वे किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं चाहते, बल्कि अपनी समस्याओं का हल चाहते हैं।

धरने के दौरान छात्रों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और राज्य सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि उनका भविष्य प्रभावित न हो।

Share This Article