टायर ब्लास्ट होने से अनियंत्रित हुआ ट्रक अंडे के ठेलों से टकराया, चालक सहित दो घायल

R. S. Mehta
1 Min Read

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बस स्टैंड के समीप महोबा रोड़ पर उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक ट्रक का टायर ब्लास्ट होने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे अंडे के ठेलों सहित पेड़ से जा टकराया।

हादसे में दो युवकों के घायल होने के साथ-साथ, गौवंश और आवारा कुत्तों की मौत हुई है। बताया गया है कि ट्रक महोबा रोड़ से छतरपुर शहर की ओर आ रहा था तभी बस स्टैंड के पास ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे अंडे के ठेलों से जा टकराया।

गनीमत रही कि एक बड़े पेड़ से टकराकर ट्रक रुक गया था, अन्यथा पीछे की दुकानों पर बैठे लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे। जो दो लोग घायल हुए हैं उनमें ट्रक चालक सहित अंडे के ठेले पर खड़ा युवक रविन्द्र अहिरवार शामिल है, दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article