अंटार्कटिका से भी ठंडा हुआ कश्मीर, सोनमर्ग से गुलमर्ग तक बर्फ ही बर्फ, जानें 18 शहरों में कितना पहुंचा तापमान?

R. S. Mehta
4 Min Read

जम्मू-कश्मीर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कश्मीर घाटी में ज्यादातर जगहों का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर में सर्दी के भीषण 40 दिनों तक हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर चिल्लई कलां की भी शुरुआत हो गई है, जिसने कड़ाके की ठंड में लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. अंटार्कटिका के कई इलाकों में तापमान – 1 से -20 डिग्री सेल्सियस तक है. वहीं कश्मीर के ज़ोजिला में न्यूनतम तापमान -23.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ऐसे में कश्मीर का ये इलाका इस वक्त अंटार्कटिका से ज्यादा ठंडा है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान -6.6 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में -6.2 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में -7.8 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में -6.4 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग में -6.4 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में -7.4 डिग्री सेल्सियस, सोनमर्ग में -8.5 डिग्री सेल्सियस, ज़ोजिला में -23.0 डिग्री सेल्सियस, बांदीपोरा में -6.4 डिग्री सेल्सियस, बारामूला में -6.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान?

विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को बडगाम में -7.0 डिग्री सेल्सियस, गांदरबल में -6.4 डिग्री सेल्सियस, पुलवामा में -8.5 डिग्री सेल्सियस, अनंतनाग में -8.3 डिग्री सेल्सियस, ख़ुदवानी में -7.1 डिग्री सेल्सियस, कुलगाम में -6.8 डिग्री सेल्सियस, शोपियां में -8.8 डिग्री सेल्सियस, लारनू में -8.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

कश्मीर में आज दर्ज न्यूनतम तापमान (Minimum Temperatures In Kashmir Today)

जम्मू-कश्मीर के शहर आज का तापमान
1. श्रीनगर -6.6°C
2. काजीगुंड -6.2°C
3. पहलगाम -7.8°C
4. कुपवाड़ा -6.4°C
5. कुकेरनाग -6.4°C
6. गुलमर्ग -7.4°C
7. सोनमर्ग -8.5°C
8. जोजिला -23.0°C
9. बांदीपुरा -6.4°C
10. बारामुला -6.0°C
11. बडगाम -7.0°C
12. गांदरबल -6.4°C
13. पुलवामा -8.5°C
14. अनंतनाग -8.3°C
16. खुदवानी -7.1°C
17. कुलगाम -6.8°C
18. शोपियां -8.8°C
लारनू -8.3°C

कैसे रहेगा नए साल में तापमान?

अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर कम होना ही पिछले चार दिनों से घाटी में पड़ रही अत्यधिक हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार कश्मीर में शीत लहर की स्थिति तेज हो गई है क्योंकि न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे गिर गया है, जिससे डल झील सहित कई जल स्रोत, झीलों के साथ प्रसिद्ध डल झील के अंदरूनी किनारे जम गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कश्मीर में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. विभाग ने बताया कि अगले एक हफ्ते के दौरान कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संंभावना है.

अंटार्कटिका के शहरों का तापमान

Whatsapp Image 2024 12 24 At 13.01.51

अंटार्कटिका का तापमान

कश्मीर में सर्दियों के सबसे ठंडे 40 दिनों की अवधि को चिल्लाई कलां कहते हैं. यह अवधि हर साल 21 दिसंबर से 29 जनवरी तक होती है. चिल्लाई कलां एक फारसी शब्द है, जिसका मतलब भीषण सर्दी होता है. प्रशासन ने यातायात और स्वास्थ्य विभाग दोनों ने ही लोगों को सलाह जारी की है कि वे बिना सावधानी के फिसलन भरी सड़कों पर न निकलें. बुजुर्गों और बच्चों को चेतावनी दी गई है कि वे बाहर निकलने की कोशिश न करें, खासकर सुबह और शाम के समय.

Share This Article