IRCTC की वेबसाइट आज सुबह करीब दो घंटे के लिए ठप हो गई थी. मगर अब यह चल गई है. टिकटों की बुकिंग हो रही है. अब आप बिना किसी परेशानी के कितनी भी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. सुबह करीब 10 बजे के मेंटेनेंस के कारण साइट पर टिकट बुकिंग नहीं हो पा रही थी, जिसकी जानकारी IRCTC ने बयान जारी कर दी थी.
Contents
मगर इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे बड़ी बात तो यह थी कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय ही IRCTC की साइट ठप पड़ गई. IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. IRCTC को टैग कर लोगों ने कई तरह के सवाल पूछे.