सलमान खान की ठुकराई इन चार फिल्मों ने चमका डाला आमिर और शाहरुख का करियर

R. S. Mehta
4 Min Read

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में सलीम खान के घर हुआ जो इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म राइटर हैं. वहीं इनकी मां सलमा खान हाउसवाइफ रही हैं, सलमान अपनी दूसरी मां एक्ट्रेस हेलन को भी बहुत प्यार करते हैं. फिल्मी बैकग्राउंड होने के कारण सलमान का झुकाव एक्टिंग की तरफ रहा और फिर इंडस्ट्री में अलग ही पहचान बनाई.

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 1988 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से मिली. इसके बाद सलमान खान ने ढेरों सुपरहिट फिल्में दीं और कई फिल्में फ्लॉप भी रहीं. उतार-चढ़ाव के साथ सलमान आज बॉलीवुड के दबंग स्टार बन चुके हैं. सलमान ने अपने करियर में कुछ बेहतरीन फिल्मों को छोड़ा भी है.

सलमान खान ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट

अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो उनकी हर फिल्म देखी होगी. सोचिए अगर वो उन फिल्मों में होते जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट किया और बाद में वो फिल्में दूसरे एक्टर्स को मिलीं तो वो फिल्में कैसी होती? सलमान ने जिन फिल्मों को रिजेक्ट किया, आइए उनके बारे में बताते हैं.

‘बाजीगर’ (1993)

अब्बास-मस्तान की फिल्म बाजीगर पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी. लेकिन सलमान ने इसे करने से मना कर दिया था. कपिल शर्मा के शो में सलमान ने इसकी वजह बताई थी. सलमान ने कहा था कि लीड एक्टर का रोल बहुत निगेटिव है और इसका असर उनके आने वाले करियर पर पड़ सकता है. वो उस समय एक्शन और रोमांटिक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बना रहे थे इसलिए इस फिल्म को करने से मना कर दिया. बाद में ये फिल्म शाहरुख खान को मिली और फिल्म सुपरहिट हुई थी.

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995)

शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म डीडीएलजे के लिए पहले सलमान खान को सिलेक्ट किया गया था. डेट्स के कारण वो ये फिल्म नहीं कर पाए और उसके बाद सैफ अली खान को फिल्म ऑफर हुई लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से मना किया. बाद में यश चोपड़ा ने बेटे आदित्य को शाहरुख को फिल्म में लेने को कहा था और नतीजा सभी जानते हैं राज बनकर शाहरुख आज भी दिलों पर राज करते हैं.

‘चक दे इंडिया’ (2007)

शाहरुख खान की सुपरहिट देशभक्ति फिल्म चक दे इंडिया को भी सलमान ने करने से मना किया था. सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘तेरे नाम’ के बाद सलमान को लगा कि रोमांटिक और एक्शन थ्रिलर फिल्में ज्यादा पसंद की जाती हैं, और ‘चक दे इंडिया’ की कहानी उन्हें खास नहीं लगी थी. बाद में ये रोल शाहरुख को मिला और ये फिल्म कमाल कर गई.

‘गजनी’ (2008)

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी भी पहले सलमान खान को ही ऑफर हुई थी. फिल्म तेरे नाम में जो किरदार सलमान ने निभाया था उसके बाद मेकर्स उन्हें ही फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन सलमान को लगता था कि वो इस किरदार के लिए फिट नहीं हैं इसलिए उन्होंने इसे मना किया. बाद में ये रोल आमिर खान को मिला.

Share This Article