सलमान खान ने सबके सामने खुद पर बरसाए थे कोड़े, सेट पर हर कोई रह गया था दंग

R. S. Mehta
3 Min Read

सलमान खान को पूरी फिल्म इंडस्ट्री खूब प्यार देती है. दबंग खान कल अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. अभिनेता की जिंदगी में ये साल काफी चैलेंजिंग रहा है. हालांकि इन सबके बाद भी लोग उनको बहुत प्यार करते हैं और सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनको उतना ही प्यार मिलता है. सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए बहुत मेहनत करते हैं. किरदार में ढल जाना उनकी कला है. लेकिन एक बार सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि सलमान खान खुद पर ही कोड़े बरसाने लगे थे. चलिए जानते हैं कि आखिर सलमान ने ऐसा क्यों किया था.

सलमान खान इंस्टाग्राम पर एक्टिंव रहते हैं. वो अपनी फिल्मों और लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. कुछ साल पहले सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अभिनेता खुद पर कोड़े बरसाते नजर आ रहे थे. उनका ये रूप देखने के बाद सलमान के फैन्स भी हैरान रह गए थे.

जब सलमान ने खुद पर बरसाए कोड़े

सलमान खान ने जो वीडियो शेयर किया था, वो साल 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘दबंग 3’ के सेट का था. वीडियो में सलमान खान पहले पोतराज समाज के लोगों से बात करते हैं. अभिनेता पहले पोतराज समाज के लोगों को खुद पर कोड़े बरसाते देखते हैं, इसके बाद वो खुद भी ऐसा करने की कोशिश करते हैं. कोड़े से निकलने वाली आवाज के बारे में सलमान खान उन लोगों से पूछते हैं. तो वो सलमान को बताते हैं कि कोड़े में आगे की तरफ जो बंधा हुआ रहता है, उससे आवाज आती है.

सलमान को कोड़े मारते देख लोगों ने बजाई तालियां

वीडियो में आगे सलमान खान उसको पहले अपने हाथ पर मारकर देखते हैं और कहते हैं कि आवाज नहीं आ रही है. इसके बाद तो सलमान खान कोड़ा पकड़ते हैं और अपने ऊपर दनादन कोड़े बरसाने लगते हैं. आखिरी में वो उनको कोड़ा वापस कर देते हैं और भीड़ में लोग एक्टर को देखकर ताली बजाने पर मजबूर हो जाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा था, “उनके दर्द को शेयर करने और फील करने में एक अलग एहसास है. बच्चा पार्टी इसे अपने ऊपर कभी ट्राई मत करना.”

सलमान खान वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अपनी अगली फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. सलमान खान की सिकंदर अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Share This Article