गले में सटाई बंदूक, पैर से दबा दिया ट्रिगर… राशन कोटेदार ने क्यों किया सुसाइड?

R. S. Mehta
2 Min Read

कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग राशन कोटेदार बीमारी से इस कदर परेशान हो गया कि उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और प्रथम दृष्टया में घटना आत्महत्या की लग रही है. मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के छोटी बिलहन गांव में एक 75 साल के बुजुर्ग महेंद्र अवस्थी ने लाइसेंसी बंदूक को जबड़े से सटाकर पैर से ट्रिगर दबाकर खुद को गोली मार ली. गोली बाएं तरफ जबड़े को चीरते हुए पार हो गई. पुलिस के मुताबिक वह बीमारी से परेशान थे. सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है. इसके साथ ही सुसाइड नोट में किसी और को दोषी नहीं ठहराया गया है.

कोटेदार ने की आत्महत्या

शुक्रवार की रात छोटा बेटा सूर्यप्रकाश परिवार के साथ घर पर था. करीब ढाई बजे रात को कोटेदार महेंद्र अवस्थी ने घर के बरामदे में अपनी डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. इसके बाद मृतक के छोटे बेटे सूर्य प्रकाश ने शिवराजपुर थाने आकर पुलिस को मामले की सूचना दी.

मामले की जांच में जुटी

मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी शिवराजपुर ओमप्रकाश का कहना है कि आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल पर जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है और सुसाइड नोट की भी जांच हो रही है. सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि उसके परिजनों को परेशान न किया जाए.

Share This Article