बहुत हो गया…मेलबर्न में टीम इंडिया की हार के बाद गंभीर ने लगाई खिलाड़ियों की क्लास

R. S. Mehta
4 Min Read

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम की हार पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है, क्योंकि टीम इंडिया ने दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 3 विकेट गंवाए थे. इसके बाद लगने लगा था मैच आसानी से ड्रॉ हो जाएगा. लेकिन आखिरी सेशन के महज 20.4 ओवर भारत ने 7 विकेट खो दिए और टीम को हार का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह से हारने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच काफी गुस्से में थे. मैच के बाद तुरंत उन्होंने ड्रेसिंग रूप में अपना गुस्सा निकाला. भारतीय टीम के हेड कोच ने सभी खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई. हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

हार के बाद गंभीर ने दी चेतावनी

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में एक मीटिंग बुलाई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मैच को लेकर सभी खिलाड़ियों से बातचीत की. इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच ने फटकार तो लगाई ही, साथ ही एक चेतावनी भी दे डाली. गंभीर खास तौर से मुकाबले में गेम प्लान के हिसाब नहीं खेलने से नाराज थे. उन्होंने कहा कि नेचुरल गेम के नाम पर कई खिलाड़ी अपने हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि उन्हें परिस्थिति के अनुसार खेलना चाहिए था.

गंभीर पिछले साल जुलाई में आधिकारिक रूप से टीम के हेड कोच बने थे. वहीं अगस्त में वो टीम के साथ जुड़े थे. पिछले 6 महीने के अनुभव के आधार पर लेकर मेलबर्न में हेड कोच ने खिलाड़ियों से कहा है कि अभी तक खिलाड़ी जैसा चाहते थे, उन्होंने वैसा करने दिया. लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा. अब वो फैसला करेंगे की कैसे खेलना है. अगर कोई खिलाड़ी टीम की रणनीति से हटकर खेलता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और टीम से ‘थैंक यू’ भी कह दिया जाएगा.

ये खिलाड़ी लापरवाही से हुए थे आउट

मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया को 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था. पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की थी. दोनों ने नई गेंद को जबरदस्त तरीके से डिफेंस का प्रदर्शन किया था. लेकिन खराब फॉर्म में चल रहे रोहित ने पैट कमिंस के खिलाफ लाइन के खिलाफ शॉट खेला और स्लिप में आउट हो गए. वहीं इसके बाद लंच से ठीक पहले की आखिरी ओवर में विराट कोहली ने एक बार फिर ऑफ साइड की गेंद को छेड़ते हुए अपना विकेट फेंक दिया. इससे टीम बैकफुट पर आ गई थी.

फिर ऋषभ पंत ने दूसरे सेशन शानदार डिफेंस का प्रदर्शन करने के बाद तीसरे सेशन की शुरुआत में पार्ट टाइम गेंदबाज ट्रेविस हेड की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का के चक्कर में आउट हो गए. वहीं पहली पारी में वह लैप शॉट मारते हुए आउट हुए थे. दोनों ही पारियों में उनके आउट होने के बाद टीम बिखर गई थी. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में पुल शॉट खेलते हुए आउट हुए थे, जबकि इसके लिए पैट कमिंस ने फील्ड सेट कर रखी थी. इससे उनकी दिन भर की मेहनत बेकार हो गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Share This Article