क्या शेख हसीना की पार्टी लड़ेगी बांग्लादेश चुनाव? चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने दिया जवाब

R. S. Mehta
3 Min Read

बांग्लादेश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने बड़ा ऐलान किया है. CEC नासिर उद्दीन ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग देश में होने जा रहे चुनावों में हिस्सा ले सकती है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बशर्ते सरकार या न्यायपालिका पार्टी के खिलाफ प्रतिबंध जारी न करे. ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने सोमवार को चटगांव सर्किट हाउस में चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही है.

इस टिप्पणी ने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि शेख हसीना के पतन के बाद अवामी लीग के कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है और कई ने देश छोड़ दिया है. इसके अलावा अवामी लीग के छात्र संगठन से जुड़े छात्रों के खिलाफ भी हिंसा के मामले सामने आए हैं.

नासिर उद्दीन ने यह भी वादा किया कि चुनाव आयोग पूरी स्वतंत्रता के साथ काम करता है और उसपर किसी बाहरी दबाव का कोई असर नहीं होता है. उन्होंने कहा, “हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

Share This Article