दिल्ली और पंजाब में सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश रच रहा पाकिस्तान, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

R. S. Mehta
2 Min Read

नए साल में देश की खुफिया एजेंसियों ने बड़ा आतंकी अलर्ट जारी किया है. खुफिया विभाग के हाथ आतंकी हमले की साजिश की महत्वपूर्ण जानकारी लगी है. इनपुट है कि दिल्ली और पंजाब पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और बांग्लादेश के आतंकियों के निशाने पर है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में सीरियल बम ब्लास्ट करने की साजिश रच रही है.

खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आईएसआई और पाकिस्तान में मौजूद इस्लामिक टेरर ऑर्गनाइजेशन भारत में सिलसिले वार तरीके से बम ब्लास्ट करने की फिराक में हैं. खुफिया विभाग के मुताबिक, इस्लामिक टेरर ऑर्गनाइजेशन बांग्लादेश की मदद से भारत में आतंकी हमले करना चाहते हैं.

व्यस्तम इलाकों को निशाना बना सकते हैं आतंकी

इनपुट के मुताबिक, बांग्लादेश और पीओके बेस्ड टेरर एलीमेंट भारत के प्रमुख शहरों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. बांग्लादेश के आतंकी संगठन पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी संगठनों के साथ मिलकर नई दिल्ली, पंजाब और मेट्रो शहरों के अति व्यस्तम इलाकों को निशाना बना सकते हैं.

देश की इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट किया गया

खुफिया विभाग के इस महत्वपूर्ण अलर्ट के बाद देश की तमाम इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है. दिल्ली और पंजाब पर विशेष फोकस रखने को कहा गया है. इससे पहले दिसंबर में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को धमकी दी थी. उसने एक वीडियो जारी कर महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी थी.

ये धमकी उसनेयूपी के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह के एनकाउंटर के बाद दी थी. उसने अमेरिका से वीडियो जारी किया था. इसमें कहा था कि वो इसका बदला महाकुंभ-2025 में लेगा. उसने इस आयोजन को हिंदुओं का आखिरी महाकुंभ बनाने और तीन शाही स्नानों को निशाना बनाने की धमकी दी थी.

Share This Article