भोपाल के स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा, 68 युवक-युवती अरेस्ट; कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त

R. S. Mehta
3 Min Read

राजधानी भोपाल में करीब 150 पुलिसकर्मियों की 10 टीमों ने अलग-अलग क्षेत्र में संचालित 15 स्पा सेंटर पर दबिश दी. इस दौरान चार स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल 68 युवक-युवती हिरासत में लिए गए. इस दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई को देख स्पा में मौजूद लोग भागने लगे. कई स्पा सेंटर पर तो ताले लगे मिले.

शनिवार रात को पुलिस की टीम ने भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित स्पा सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें भोपाल के बाग सेवनिया के ग्रीन वैली, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में संचालित नक्षत्र, एमपी नगर के मीकाशो और नेहरू नगर में संचालित वैलनेस स्पा सेंटर पहुंची, तो वहां पार्टी चल रही थी. बड़ी संख्या में युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थी.

15 स्पा सेंटर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस को देख सबके होश उड़ गए पुलिस को शक है कि युवतियों को दूसरे शहरों से बुलाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस सभी के दस्तावेजों की जांच कर रही है. एसीपी क्राइम ब्रांच मुख्तार कुरैशी ने बताया कि दबिश के लिए 15 स्पा सेंटरों को चिन्हित किया गया था. अलग-अलग स्थानों की पुलिस और कंट्रोल रूम से डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों की 10 टीमें में बनाई गई थी. शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक छापेमारी की कार्रवाई की.

चार स्पा सेंटर में संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवती

चार स्पा सेंटर से पुलिस को संदिग्ध हालत में 35 युवती और 33 युवक मिले हैं. आरोपियों के खिलाफ महिला थाना, बागसेवनिया, कमला नगर और एमपी नगर थाने में प्रकरण दर्ज किए गए हैं. छापेमारी के दौरान वैलनेस स्पा सेंटर नेहरू नगर से 6 युवक और 6 युवती, नक्षत्र स्पा सेंटर मानसरोवर कंपलेक्स से चार युवक और चार युवती और ग्रीन वैली स्पा सेंटर बागसेवनिया से 18 युवक के साथ 22 युवतियों को हिरासत में लिया गया हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

स्पा सेंटर से ग्राहकों को मोबाइल पर लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी. जिसे पसंद करके ग्राहक स्पा सेंटर पहुंचते थे. इन स्पा सेंटरों से पुलिस को कई दूसरे शहरों की बाहरी लड़कियां भी मिली हैं. पुलिस को शक है कि इनमें कई छात्राएं भी हैं . सभी के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.

Share This Article