पर्दाफाश… युजवेंद्र चहल की हालत देख धवन ने धनश्री से किया ये सवाल, उस दिन हुआ क्या था?

R. S. Mehta
3 Min Read

दिसंबर 2020 में युजवेंद्र चहल और धनश्री शादी के बंधन में बंधे थे और ठीक 4 साल बाद अब उनके अलग होने की खबरें हैं. सवाल है क्यों? आखिर जिन्होंने पहली मुलाकात के बाद शादी करने के फैसले तक पहुंचने में देर नहीं की, उनके बीच अचानक ऐसा क्या हुआ कि रिश्ते में दरार ही पड़ गई? और, क्या ये दरार इतनी बड़ी है कि एक-दूसरे से अलग होने के सिवा अब दोनों के बीच कोई चारा नहीं बचा? ये वो सवाल हैं जिनका जवाब अभी तो मिलता नहीं दिख रहा है. लेकिन, इस बीच शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वो चहल के बारे में कुछ बताते और धनश्री से सवाल करते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो में चहल के सच का पर्दाफाश!

शिखर धवन का वायरल हो रहा ये वीडियो थोड़ा पुराना है. ये उन दिनों की बात है जब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते आज की तरह नहीं थे. बल्कि, तब उनके बीच प्यार ही प्यार था. दोनों हर दौरे, हर मैच, हर जगह पर साथ-साथ देखे जाते थे. वायरल वीडियो में धवन युजवेंद्र चहल के सच का पर्दाफाश कर रहे हैं.

चहल की हालत पर धवन का धनश्री से सवाल

जो वीडियो सामने आया है वो एयरपोर्ट का है, जिसमें चहल एक साथ कई सारे सामान खुद ही ले जाते दिख रहे हैं. चहल की उस हालत को देखकर धवन उन्हें कुली कहते भी दिख रहे हैं. वो कहते हैं कि एक इंसान कितना सामना ढोएगा. वीडियो में चहल के ठीक पीछे धनश्री सिर्फ एक बैग लेकर आते दिख रही हैं. धवन झट से कमरे को धनश्री पर फोकस करते हैं और उनसे पूछते हैं कि ऐसा क्यों है? जवाब में धनश्री कहती हैं कि उनके पैरों में तकलीफ है. धवन जब आगे उनसे कहते हैं कि हमारी नन्ही सी जान यानी चहल का कुछ ख्याल रखो. तो धनश्री उन्हें जवाब देती हैं कि नन्ही सी जान को थोड़ा स्ट्रॉन्ग होने दो.

वैसे युजवेंद्र चहल और शिखर धवन की कहानी में ज्यादा फर्क नहीं है. शिखर धवन का भी अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है. और, अब युजवेंद्र चहल भी उसी मोड़ पर आ खड़े हुए हैं. बस देखना ये है कि उन्हें लेकर चल ही खबरों पर फुल स्टॉप तक लगता है.

Share This Article