अयोध्या: कैमरे वाला चश्मा पहनकर राम मंदिर में आया युवक, चोरी से खींचने लगा फोटो; कैसे पकड़ा गया?

R. S. Mehta
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में एक युवक खुफिया तरीके से फोटो क्लिक कर रहा था. युवक अपनी पत्नी के साथ मंदिर में आया था. युवक ने अपने चश्मे के फ्रेम में कैमरा फिट करा रखा था. हालांकि, एक सुरक्षाकर्मी को युवक की संदिग्ध गतिविधि को देख संदेह हो गया और उसकी तलाशी ली तो मामले का खुलासा हुआ.

एक अधिकारी ने बताया कि राम मंदिर में इस तरह की हरकत करने वाले दंपति गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले हैं. मंदिर के सिंह द्वार पर पुलिसकर्मियों ने दोनों को हिरासत में लिया था. मंदिर में पत्नी फोटो के लिए पोज दे रही थी और पति वहीं सामने खड़ा था. पति को ऐसा देखकर लग रहा था, जैसे कि वह फोटो क्लिक कर रहा हो. हालांकि, दंपति के पास कोई कैमरा और मोबाइल नहीं था. इसी पर एक जवान को संदेह हो गया. इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया.

युवक के चश्मे के फ्रेम में कैमरा मिला

सुरक्षाकर्मियों ने दोनों की तलाशी ली तो युवक के चश्मे के फ्रेम में कैमरा मिला. इससे उसने मंदिर की 20 से 25 तस्वीरें क्लिक की थीं. जवानों ने सभी तस्वीरों को डिलीट करा दिया. एक अधिकारी ने बताया कि पति-पत्नी के बारे में पता किया गया तो सबकुछ सामान्य मिला. उन्हें हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. क्लिक की गईं तस्वीरों को डिलीट करा दिया गया.

मंदिर के सिंह द्वार के पास पकड़ा गया युवक

एक अधिकारी ने बताया कि 6 जनवरी को सिंह द्वार के पास वाचर ड्यूटी में तैनात यूपीएसएसफ के जवान अनुराग की सतर्कता की वजह से दंपति को पकड़ा गया. युवक ने पूछताछ में अपना नाम जय कुमार जानी बताया है. जिस जवान ने युवक को पकड़ने में सतर्कता दिखाई है, उसे विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

पीएसी और यूपी पुलिस के जवानों को मिलाकर स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) का गठन किया गया है. इस समय SSF के जवान ही अयोध्या राम मंदिर की सिक्योरिटी संभाल रहे हैं.

Share This Article