ग्वालियर: डेढ़ साल से बंद हॉस्टल में रह रहा था डॉक्टर, जूनियर को बुलाया और कर दिया रेप

R. S. Mehta
3 Min Read

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में रेप के मामले में पुलिस ने पीड़िता के साथी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बॉयज हॉस्टल में 25 साल की जूनियर डॉक्टर का रविवार को रेप किया गया था. पीड़िता गजराराजा मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहती है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी जूनियर डॉक्टर संजय कुमार इवाने पीड़िता के साथ पढ़ता है. उसने उसे लड़कों के पुराने छात्रावास में मिलने बुलाया था. ऐसे में जब वह निर्जन हॉस्टल में पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ बलात्कार कर दिया. पीड़िता ने कंपू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक बंद पड़े हॉस्टल में अकेले रहता था.

डेढ़ साल से बंद हॉस्टल में रह रहा था आरोपी

पुलिस ने बताया कि जहां अपराध हुआ वो हॉस्टल डेढ़ साल से बंद है. इसके बावजूद आरोपी इसी हॉस्टल में रह रहा था. अधिकारियों ने कहा कि वह किसकी इजाजत से बंद हॉस्टल में रह रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए.पीड़िता और 25 साल के आरोपी ने साथ मिलकर एमबीबीएस परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन वह अंतिम वर्ष में फेल हो गई थी. वह परीक्षा फिर से देने के लिए दतिया से ग्वालियर आई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ग्वालियर पहुंचने के बाद उसकी मुलाकात आरोपी से हुई, जिसने उसे रविवार दोपहर सीनियर बॉयज हॉस्टल में मिलने बुलाया. जब वह हॉस्टल गई तो उसके साथ बलात्कार किया गया और मामले की शिकायत न करने की धमकी दी गई.

देशभर में रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन पहले ही उत्तराखंड के हरिद्वार में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के बीच एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से कोच द्वारा रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कोच को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व बीएनएस 64 के तहत मामला दर्ज कियाा था.मामले में खेल मंत्री रेखा आर्य ने कोच की नियुक्ति रद्द करने और सभी दस्तावेज निरस्त करने का अनुरोध किया है.

Share This Article