छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, रायपुर की सात सीटें आरक्षित

R. S. Mehta
1 Min Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिये रायपुर की 14 में से सात सीटें आरक्षित की गयी हैं। सरकार की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य में मंगलवार को कुल 14 नगर निगम में चार निगम अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित हुआ है। वहीं दो निगम अनुसूचित जाति (एससी) और एक निगम अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हुआ है जबकि सात समान्य वर्ग के लिये हैं। इसी बीच, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरकार से नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत एक साथ कराने की मंशा जाहिर की है।

इससे पहले, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा था कि एक साथ चुनाव कराना संभव नहीं है और निकाय-पंचायत चुनाव की तारीख अलग-अलग होगी। उन्होंने बताया कि निकाय-पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग चरणबद्ध होगा, लेकिन दोनों चुनाव के लिए आचार संहिता एक साथ लगेगी। अधिसूचना के मुताबिक, 15 जनवरी तक मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा।

Share This Article