बाहर से कबाड़ी का गोदाम, अंदर 100 मीटर लंबी सुरंग, CCTV का जाल… लूटेरे इंडियन ऑयल के पाइप से ऐसे निकाल रहे थे तेल

R. S. Mehta
5 Min Read

राजस्थान के कोटपूतली जिले में इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चुराने वाले मामले में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. जब चोरी की जानकारी हुई तो मौके पर एसओजी और पुलिस के टीम पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. हाईटेक क्रूड ऑयल चोरी गुजरात से पानीपत इंडियन क्रूड ऑयल लाइन में की जा रही थी. शुरुआती जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 टोल प्लाजा से करीब 300 मीटर दूर बेलनी मार्ग पर की गई. यहां एक प्लाट किराए पर लेकर पक्की सुरंग का निर्माण कर लाइन से वॉल्व लगाकर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था.

इस मामले की सूचना जब आईओसीएल को मिली तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद एसओजी को जांच सौंपी गई. प्रकरण की जांच कर रहे जयपुर एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज के अनुसार, हाइवे पर बेलनी मार्ग पर शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद के बॉउंड्रीशुदा खेत को ऑयल चोरी माफियाओं द्वारा अगस्त 2024 में कबाड़ी गोदाम के नाम पर किराए पर लिया था. किराए पर लिए खेत से इंडियन क्रूड ऑयल की सप्लाई पाइप लाइन जो गुजरात से हरियाणा के पानीपत जा रही है, तक सुरंग का सीमेंट की मोटी टाइलों से पक्का निर्माण कर चोरी की गई.

फर्जी निकली किरायेदार की आईडी

क्रूड ऑयल से सुरंग बनाकर तेल चोरी करने के मामले को लेकर शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीणा ने बताया कि तेल तस्करों को कैलाश सिंह मीणा ने अपना खेत किराए पर अगस्त 2024 में दिया गया. कैलाश मीणा ने अर्जुन राम पुत्र गंगाराम गोस्वामी आर्य नगर हिसार को 15 हजार रूपये महीने के हिसाब से खेत कबाड़ी का काम करने के लिए दिया था. कैलाश मीणा के द्वारा खेत किराए पर देने के बाद आरोपियों को द्वारा खेत की चार दिवारी अपने स्तर से कराई गई, उसके बाद क्रूड ऑयल की चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया गया. पुलिस ने हिसार पहुंचकर किराएदार की जानकारी ली तो फर्जी आईडी पाई गई.

यहां मिली लोकेशन

आईओसीएल के द्वारा 27 दिसंबर को क्रूड ऑयल लाइन से प्रेशर कम होने का संदेह हुआ इसके बाद लाइन की लोकेशन ट्रेस की गई. शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीणा ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा लाइन पर मशीन ट्रेस करने की डाली गई तो शाहजहांपुर टोल प्लाजा के आसपास लोकेशन दिखाई गई तो कंपनी के कर्मचारीयो ने 6 जनवरी को थाने पर 12 बजे लिखित में शिकायत दी. शाहजहांपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए टोल प्लाजा से करीबन 2 किलोमीटर दूर नीमराणा के जनक सिंहपूरा गांव के पास एक दूसरे मकान में पाइप लाइन पर गोदाम बनाकर वाल्ब लगी जगह को ढूंढा है.

बड़े तेल तस्कर गिरोह के हाथ होने की आशंका

पुलिस एवं इंडियन ऑयल टीम के सदस्यों का कहना है कि क्रूड ऑयल चोरी करने का मामला नीमराना शाहजहांपुर क्षेत्र में दो जगह चिन्हित हो चुका है. अब पुलिस और इंडियन ऑयल के कर्मचारियों के द्वारा बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही. शाहजहांपुर नीमराना क्षेत्र में पाइप लाइन के खुदाई कर लाइन को पूरा चेक किया जाएगा, जिससे तेल चोरी करने की और भी जगह चिन्हित हो पाएगी. पुलिस ने नीमराना के जनक सिंहपुरा गांव के पास हाईवे पर तेल स्टॉक करने का गोदाम सामने आया है. पुलिस और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की टीम को अंदेशा है कि इस पूरे मामले में बड़े तेल तस्कर गिरोह का हाथ है.

सीसीटीवी कैमरों से रखते थे निगरानी

चोरी प्रकरण से जुड़े तेल माफियाओं तक पहुंचने के लिए जांच शुरू की गई है. अभी तक चोरी किये गए तेल का आंकड़ा सामने नही आया है. तेल कंपनी के अधिकारी इसका आंकलन कर रहे हैं. वहीं, जांच में सामने आया कि घटना स्थल पर मिले सीसीटीवी सिस्टम की फिटिंग में डिवीआर नही मिलने को लेकर एसओजी डीएसपी का मानना है कि घटना स्थल से दूर बैठे सरगना जरिये हाई क्वालिटी मोबाइल सिस्टम से ऑपरेट करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशों पर चोरी को अंजाम दे रहे थे.

Share This Article