कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?

R. S. Mehta
3 Min Read

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कबूतरों की हत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक किन्नर काजल ने पुराने विवाद में पड़ोसी युवक पर अपने पालतू 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़कर हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला ने जब अपने कबूतरों को छत पर मृत पाया, तो उस समय पड़ोसी युवक को छत से भागते हुए देखा था. जिसकी शिकायत काजल ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस से की. मौके पर पुलिस ने वन विभाग और वेटेरनरी टीम के डॉक्टर को भी बुला लिया था. महिला की शिकायत पर आरोपी पड़ोसी युवक और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी मुबीन खान को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्वालियर में 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. जहां एक पड़ोसी युवक पर पुराने विवाद के चलते काजल राय ने पालतू कबूतरों को मारने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित सिंधिया नगर में 8-सी ब्लॉक में रहने वाली काजल राय ने अपनी छत पर कबूतरों को पाल रखा था.

पिंजरे में बंद थे कबूतर

काजल राय ने पुलिस से शिकायत की है कि बुधवार को जब वह अपनी छत पर पहुंची तो उसने भागते हुए अपने पड़ोसी मुबीन खान को देखा था. जब उसकी नजर पालतू कबूतरों के पिंजरे पर पड़ी, तो वह दंग रह गई. क्योंकि एक दो नहीं पूरे 28 कबूतर मृत अवस्था में पड़े हुए थे. ऐसे में काजल को शक हो गया कि देर नहीं लगी कि उसके पालतू कबूतरों को पुराने विवाद की टशन के चलते उसके ही पड़ोसी मुबीन खान ने ही मौत के घाट उतारा है. तुरंत कबूतरों की मौत की सूचना विश्वविद्यालय थाना पुलिस को दी गई.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

पुलिस ने वन विभाग और वेटरनरी डॉक्टर को भी मौके पर बुला लिया. जहां पर वेटरनरी डॉक्टर ने मृत कबूतरों का परीक्षण किया, तो शुरुआती जांच पड़ताल मे पाया गया कि कबूतरों को गला मरोड़कर मारा गया है. इसके बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने कबूतरों को गड्ढा खुदवाकर जमीन में दफन करवाया और काजल राय की शिकायत पर उसके पड़ोसी मुबीन खान और एक अन्य साथी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मुबीन खान को पकड़ लिया है.

Share This Article