दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी

R. S. Mehta
2 Min Read

अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर छोटा राजन को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. छोटा राजन की सर्जरी के कारण उसे भर्ती कराया गया है. अस्पताल में जिस वार्ड में राजन एडमिट है, वहां दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा है. डॉक्टरों की माने तो यहां उसकी नाक की माइनर सर्जरी की जाएगी.

अभी उसका ऑपरेशन नहीं हुआ है, ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की सलाह ली जाएगी. जिसके बाद उसे तिहाड़ ले जाया जाएगा. राजन पर कई मामले दर्ज हैं. छोटा राजन को साल 2001 में होटल व्यवसायी के मर्डर के मामले में उम्र कैद की सजा हुई थी. जिसके बाद से ही वो तिहाड़ जेल में बंद है.

गैंगस्टर छोटा राजन के कई दुश्मन हैं, जिसके कारण अस्पताल में उसकी सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त है. किसी को भी उससे मिलने की अनुमति नहीं है. केवल डॉक्टर ही उससे इलाज संबंधित बातचीत कर सकते हैं. पुलिस के जवान वार्ड में अंदर बाहर दोनों जगह तैनात हैं.

Share This Article