दिल्ली चुनाव: बंगले के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी के मंत्री, संजय सिंह का बड़ा खुलासा

R. S. Mehta
3 Min Read

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता और मंत्री नई दिल्ली में अपने बंगले के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि यह काम कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि भारत सरकार के मंत्री और बड़े-बड़े लोग चुनाव आयोग की आंख में धूल झोंककर उसकी प्रतिष्ठा से खिलवाड़ कर रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि नई दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद हैं फिर भी मई से लेकर अब तक 8 महीने से सांसद का बंगला कब्जा करके बैठे हैं और उस बंगले की पते पर 33 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने 26 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है. केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने 26 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है.

BJP के नेता-मंत्री बनवा रहे हैं फर्जी वोट- संजय सिंह

सांसद जयप्रकाश 13 मूर्ति पता है. वहां से 25 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. पूर्व सांसद रेवती साउथ एवेन्यू त्रिपुरा से आते हैं और गेस्ट एकोमोडेशन पर नए वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है. सांसद सीपी जोशी ने 28 वोट बनाने की एप्लिकेशन दी है. 85/112 स्टाफ क्वार्टर यहां पर 44 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. BP हाउस दो कमरों का फ्लैट यहां पर 24 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है.

आप सांसद ने आगे कहा कि 24 मीणा बाग सांसद का पता है यहां 23 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है. सांसद सतीश गौतम के पते पर 23 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. 6 महादेव ये भी सांसद महोदय का पता है यहां 22 वोट की एप्लिकेशन दी है. 513, नौरंग हाउस दफ्तर का पता है यहां 24 वोट B1 टावर A2-22 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है.

वहीं, आंध्र प्रदेश से BJP के सांसद सीएम रमेश के पते पर 16 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. 185 नॉर्थ एवेन्यू पर ये भी किसी सांसद या पूर्व सांसद रह रहा होगा यहां भी 15 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. 7 फिरोज शाह रोड भिवानी से सांसद धर्मवीर सिंह के पते पर 15 वोट बनवाया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि 15 दिन के अंदर इन सभी पतों पर ये सभी एप्लिकेशन दी गई हैं.

Share This Article