असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी

R. S. Mehta
4 Min Read

असम की महिलाओं में तांत्रिक शक्तियों का दावा करने वाले एक यूट्यूबर को ऐसी टिप्पणी करना भारी पड़ा. सोशल मीडिया पर असम के इतिहास और परंपराओं पर गलत सूचना फैलाने के कारण वह मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर डीजीपी तक सभी के रडार पर था. शनिवार को यूट्यूबर ने अपनी कथित टिप्पणी के लिए माफी मांगी. साथ ही आश्वासन दिया कि वह आगे किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करने से पहले उसकी पुष्टि करेगा.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूट्यूबर का नाम अभिषेक कर है. उसने अपने यूट्यूब चैनल के विवरण में खुद को एक व्यापारी, निवेशक और सलाहकार बताया है. पुलिस ने उसके खिलाफ यूट्यूब वीडियो में अपमानजनक टिप्पणी करने और गलत सूचना फैलाने का मामला दर्ज किया है. साथ ही इस मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है. यूट्यूबर अभिषेक ने अब माफी मांग ली है. हालांकि इससे पहले वह मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और पुलिस महानिदेशक (DGP) के रडार पर था.

टिप्पणी पर असम सरकार ने नाराजगी जताई

पॉडकास्ट में अभिषेक कर द्वारा की गई टिप्पणी पर असम सरकार ने नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “रिया उप्रेती नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक कर नाम का व्यक्ति असम के इतिहास और परंपराओं पर अस्वीकार्य टिप्पणी करता हुआ दिखाई दे रहा है. गलत सूचना फैलाने के लिए उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है.”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा कि यूट्यूबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को कहा कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. गुप्ता ने कहा, “उसने आपत्तिजनक टिप्पणी की है और हमने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है.” वहीं, यूट्यूबर ने माफी मांगते हुए दावा किया कि उसका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

‘महिलाओं में होती है अनोखी तांत्रिक शक्तियां’

यूट्यूबर अभिषेक कर ने रिया उप्रेती नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में असम के एक गांव का जिक्र किया. अपने वीडियो के एक हिस्से में उन्होंने दावा किया कि असम में एक ऐसा गांव है जहां तांत्रिक प्रथाएं प्रमुख हैं. वहां महिलाओं में ऐसी शक्ति होती है कि वे किसी व्यक्ति को बकरी और फिर वापस इंसान बना सकती हैं. इस बीच यूट्यूबर पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगा और उसे माफी मांगनी पड़ी.

सीएमओ की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूट्यूबर ने ‘एक्स’ पर लिखा. ‘मैं जनता, मुख्यमंत्री कार्यालय और जीपी सिंह या हर संबंधित पक्ष से माफी मांगता हूं, जिन्हें ठेस पहुंची है. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था और भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि ऐसा दोबारा न हो.’ उसने भविष्य में किसी भी दूसरे पक्ष से मिली जानकारी को सार्वजनिक करने से पहले उसकी पुष्टि करने का आश्वासन दिया.

Share This Article