आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो

R. S. Mehta
2 Min Read

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो निकाला. इस दौरान राघव चड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि यह सिर्फ एक रोड शो नहीं है, बल्कि यह जनता की आवाज है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में हर क्षेत्र में प्रगति हुई है. यह चुनाव आम जनता का चुनाव है.

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने जिस तरह जनता की समस्याओं को हल किया है, वह एक नजीर है. हमारा मकसद दिल्ली के हर नागरिक की उन्नति, क्षेत्र का विकास, सुरक्षा और बेहतर सुविधाएं देना है.

आप बनाम भाजपा में अहम मुकाबला

राघव चड्ढा ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में खास मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की जरूरतों पर जोर दिया.

राघव चड्ढा शाहदरा से AAP प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी के नामांकन के समय पहुंचे थे. उनके रोड शो में भारी संख्या में उनके समर्थक दिखाई दिए. राघव चड्ढा ने कहा- आज का दिन शाहदरा के लिए ऐतिहासिक है. उमड़ा जनसैलाब रुझान को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली ने विकास के नए आयाम छुए हैं.

जारी रहे आम लोगों की सुविधाएं

शाहदरा में रोड शो के दौरान लोगों ने कहा कि दिल्ली में AAP सरकार ने आम लोगों के हित में जो-जो सुविधाएं शुरू की हैं, वह आगे भी जारी रहनी चाहिए. लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, सेहत के मोर्चे पर सरकारी मदद मिलती रहनी चाहिए. यह राहत आम लोगों के जीवन को बेहतर बना रही है. सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों में सुधार जारी रहना चाहिए.

Share This Article