तोड़ दी बाइक,पहनाई जूतों की माला…आखिर क्यों लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई?

R. S. Mehta
2 Min Read

बिहार के लखीसराय से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. लखीसराय में ग्रामीणों ने लोदिया उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार की जमकर पिटाई की.साथ ही उनकी बाइक भी तोड़ दी.गांव वालों ने पुलिस में शिकायत करते हुए संजीव कुमार पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.ऐसे में पुलिस ने संजीव को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया था.ऐसे में भड़के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक पर हमला कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोदिया उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक संजीव कुमार को दो दिन पहले ही एक छात्रा के साथ बंद कमरे में पकड़ा था.ऐसे में टाउन थाना पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया था,लेकिन कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिलने पर उन्हें पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया.

फूट पड़ा गांवों वालों का गुस्सा

पुलिस ने बताया कि संजीव जैसे ही हिरासत से छूटकर स्कूल पहुंचे वैसे ही गांवों वालों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शिक्षक को घेरकर जमकर पिटाई की. इसके अलावा संजीव को जूतों की माला पहना कर घुमाया भी और घंटों बंधक बनाए रखा.घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शिक्षक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और फिर शिक्षक को थाने ले जाया गया.

गहनता से कर रही जांच

पुलिस ने बताया कि वो पूरी घटना की गहनता से जांच कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक पर पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं. पुलिस इस दावे की भी जांच करेगी.हालांकि आगे क्या क्या कार्रवाई होगी, ये अभी तय नहीं है.

हाल ही में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम चिंगरौद में भी ऐसा मामला सामने आया था. चिंगरौद के एक शासकीय स्कूल में शिक्षक ने एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी. पुलिस ने आरोपी शिक्षक गणेश चंद्राकर को पीड़िता की शिकायत की आधार पर गिरफ्तार किया था.

Share This Article