प्रदेश में अब तक 56 जिला अध्याक्षों की घोषणा, इंदौर समेत इन 6 जिलों में फंसा पेंच

R. S. Mehta
1 Min Read

भोपाल : मध्य प्रदेश भाजपा अब तक 56 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर चुकी है और नियुक्ति का यह सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार देर रात 9 और जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं। इनमें राजगढ़ में जहां ज्ञानसिंह गुर्जर को फिर से मौका मिला है वहीं बाकी 8 जिलों में नए चेहरों को मौका मिला है। हालांकि प्रदेश के 6 जिलाध्यक्षों को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। संगठन के लिहाज से बीजेपी को कुल 62 जिलाध्यक्ष बनाने हैं।

इंदौर समेत इन जिलों में फंसा पेंच

इंदौर समेत प्रदेश के 6 जिलों में जिलाध्यक्षों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इंदौर में स्थानीय दिग्गज जिद पर अड़े है तो वहीं, नरसिंहपुर में दो बड़े दिग्गज नेताओं के बीच दंगल चल रहा है। छिंदवाड़ा में सांसद और विरोधी गुट आमने-सामने आ गए हैं, जिसने संगठन की टेंशन बढ़ा दी है। गुरुवार को घोषित सभी 9 नए जिलाध्यक्षों में सर्वाधिक 4 ओबीसी, दो ब्राह्मण, 2 आदिवासी और एक वैश्य वर्ग से है। वहीं इंदौर शहर और ग्रामीण समेत छह जिलाध्यक्षों के नाम ऐन वक्त पर होल्ड कर दिए गए। इनमें छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, निवाड़ी और नरसिंहपुर शामिल हैं।

Share This Article