अयोध्या: नवोदय विद्यालय का एग्जाम देने जा रहा था छात्र, 100 साल पुराना पेड़ गिरा, दबने से मौत

R. S. Mehta
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 100 साल पुराने पेड़ के गिरने से एक बच्चे की मौत गई. साथ ही तीन अन्य बच्चे घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि पेड़ बहुत पुराना था. साथ ही उसकी जाड़े भी सड़ गई थी. एक दम से पेड़ गिर गया, जिस कारण से एक बच्चे की मौत हो गई है. साथ ही कई टू व्हीलर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए है.

अयोध्या जिले के फैजाबाद शहर क्षेत्र के रकाबगंज इलाके में एक 100 साल पुराना नीम का पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से एक 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को लेकर जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राचीन नीम का पेड़ गिरने से यह हादसा हुआ है. हादसे में एक बच्चे की मौत और तीन बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

प्रवेश परीक्षा देने पहुंचा था मृतक

रकाबगंज चौराहे पर यह हादसा शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ था. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान अयोध्या के पूराकलंदर थाने के मोइया बेगमगंज निवासी रमजान अली के बेटे अब्बू साहिमान (10) के रूप में हुई. साहिमान अपने चाचा के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आया था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अयोध्या के विधायक ने मृतक बच्चे के परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Share This Article