गिड़गिड़ाती रही मां, नहीं मानी बात; मुठभेड़ में मारा गया 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर राव

R. S. Mehta
2 Min Read

बीजापुर। तेलंगाना कैडर का शीर्ष नक्सली नेता दामोदर सहित 18 नक्सलियों को गुरुवार को बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के पास मारुड़बाका के जंगल में हुए एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर नक्सल संगठन में तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य था।

उसके मारे जाने के बाद अब सोश मीडिया पर दामोदर की मां का एक माह पहले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तेलुगु भाषा में दामोदर से आत्समर्पण कर मुख्यधारा में लौटने कह रही हैं।

इस वीडियो में वह दामोदर से कहती है कि आत्समर्पण कर दे, स्थानीय पुलिस और राज्य सरकार उसे नुकसान नहीं पहुंचाएगी। मां की इस मार्मिक अपील को नहीं मानना दामोदर को बहुत भारी पड़ा। इसके ठीक एक माह बाद सुकमा, दंतेवाड़ा व बीजापुर जिले के संयुक्त अभियान में दामोदर को मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने मार गिराया है।

मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए

इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल को घटनास्थल से 12 नक्सलियों के शव मिले थे। बाद में नक्सलियों ने स्वीकारा कि मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें दामोदर भी है। 6 नक्सलियों के शव नक्सली उठा ले गए। दामोदर सहित इस मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है, जिन पर एक करोड़ नौ लाख रुपये का इनाम था।

Share This Article