संजय दत्त का लखनऊ से क्या है कनेक्शन, क्यों उनको सबसे ज्यादा पसंद है वो शहर?

R. S. Mehta
2 Min Read

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अक्सर अपने पिता सुनील दत्त या मां नरगिस दत्त के बारे में किस्से सुनाते रहते हैं. जब उनसे एक शो में फेवरेट शहर के बारे में पूछा गया तब भी उन्होंने उस शहर का नाम बताते हुए अपने पिता का उस शहर से जुड़ा एक किस्सा बताया. इसके साथ ही एक्टर ने उस जगह की फेमस चीजों के बारे में भी बात की. ‘कॉफी विद करण सीजन 1’ के एक एपिसोड में संजय दत्त ने इस बारे में बात की है.

संजय दत्त का फेवरेट शहर कौन सा है?

शो में करण जौहर ने पूछा, ‘आपका फेवरेट शहर कौन सा है?’ इसपर संजय दत्त ने जवाब दिया, ‘मुझे लखनऊ पसंद है.’ करण ने संजय से फिर पूछा, ‘लखनऊ…यही शहर क्यों?’ संजय ने कहा, ‘बंटवारे के बाद जब मेरे डैडी (सुनील दत्त) हिंदुस्तान आए थे तो पहली बार वो लखनऊ गए थे. एक जगह है वहां पे, अमीनाबाद करके, वो वहां रहे भी. वो एक मुस्लिम परिवार में रहते थे और दो साल वो वहां रहे, काम किया. उसके बाद बॉम्बे आए.’

इसके बाद करण जौहर ने कहा, ‘सब लोग कहते हैं कि वहां का खाना तो बिल्कुल उम्दा है.’ तो संजय दत्त ने कहा, ‘चाट बहुत अच्छा मिलता है वहां,’ फिर करण जौहर ने कहा, ‘वहां की एक एक्टिविटी फेमस है पतंगबाजी’ इसपर संजय दत्त ने हां में जवाब दिया.

संजय दत्त के पैरेंट्स थे सुपरस्टार्स

29 जुलाई 1959 को संजय दत्त का जन्म सुनील दत्त और नरगिस के घर में हुआ. सुनील दत्त 60 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े और बतौर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं. वहीं नरगिस 50 के दशक में सुपरस्टार बन चुकी थीं. वहीं अगर संजय दत्त की बात करें तो 1981 में उनकी पहली फिल्म रॉकी आई थी. इसके बाद संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री में ‘नाम’, ‘खलनायक’, ‘साजन’, ‘वास्तव’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘पीके’, ‘केजीएफ’, ‘धमाल’ जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं.

Share This Article