प्रोफेसर पुष्पेंद्र पंत ने खिचड़ी को लेकर बताई कुछ खास बातें, यहां जानें

R. S. Mehta
4 Min Read

जब भी सादे खाने का बाद होती है तो खिचड़ी का नाम सबसे पहले आता है. कोई बीमारी हो या फिर पेट में दर्द हो तब भी खिचड़ी खाने की सलाह दी जाती हैं. वहीं आप लोगों ने बीरबल की खिचड़ी की कहानी तो सुनी ही होगी. उस खिचड़ी को बनाने बहुत समय लगा जो बहुत ही लाजवाब थी. वहीं आज भी जब तो लोग कहते हैं क्या कर रहे हो? बीरबल की खिचड़ी बना रहे हो.

प्रोफेसर पुष्पेंद्र पंतने फूड9 को दिए गए एक इंटरव्यू में खिचड़ी से जुड़ी कुछ खास बातें बताई हैं. जो बताती हैं कि खिचड़ी का इतिहास भारत में बहुत पुराना है और इसका यहां बहुत महत्व है.

खिचड़ी एक तरह के गुजरात का खाना है खासकर बाजरे की खिचड़ी. प्रधानमंत्री ने भी उसको विश्वविख्यात बनाया हुआ है. वहीं अगर देखा जाए तो खिचड़ी का इतिहास बहुत ही पुराना है. खिचड़ी इस देश की संतान है वैदिक साहित्य में भी आपको खिचड़ी का उल्लेख मिलता है. अलबरूनीजो हिंदुस्तान में आए करीब 1000 ईसवी के आसपास उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी आदमी का बेसिक खाना खिचड़ी है. वो दलिया नूमा बनाकर खिचड़ी दाल चावल मिलाकर खाता है और जो सौभाग्यशाली हैं वो दो जूनी खाते हैं वरना एक जूनी ये खाना पौष्टिक खाना काफी होता है. तो ऐसे अगर आप देखकर चले तो खिचड़ी हिंदुस्तान का अपना खाना है शुरू से खाना है वैदिक काल से चला आ रहा है.

इसमें आज अगर आप किसी न्यूट्रिशनिस्ट से बात करें तो वह कहेगें बिल्कुल परफेक्ट खाना है. दाल है प्रोटीन है वेजिटेबल प्रोटीन है चावल है वो दोनों मिलके एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं बैलेंस डाइट क्रिएट होती है. वहीं अगर आप देखें तो देश के अलग-अलग हिस्सों की अपनी-अपनी खिचड़ी है, जो त्योहार के साथ भी जुड़ी हुई है. साथ ही हर राज्य के मुताबिक इसे बनाने के तरीका भी अलग हो जाता है. अगर आपने सककर पोंगल के बारे में सुना हो तो ये खिचड़ी ही है. जिससे चावल, धुली मूंग की दाल, गुड़, जीरा इलायची और काली मिर्च को मिलाकर बनाया जाता है.

गुजरात और राजस्थान में बाजरे की खिचड़ी ज्यादा खाई जाती है. अब एक खिचड़ी ऐसी है ना जिसमें चावल पड़ता है ना दाल पड़ती है वो साबूदाने की खिचड़ी है जो व्रत उपवास के दिन खाई जाती है. इस तरह हर राज्य और अवसर के मुताबिक हर जगह अलग-अलग तरह के खिचड़ी को बनाया जाता है.

खिचड़ी खाने के फायदे क्या है?

खिचड़ी को दाल चावल और कई चीजों को मिलाकर बनाया जाता है. जिससे उसकी न्यूट्रिशन वैल्यू दोगुनी हो जाती है. इसलिए ये सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकती है. खिचड़ी वजन कम करने के लिए फायदेमंद मानी जाती है. इसके साथ ही पाचन क्रिया को बेहतर बनाने और शरीर को एनर्जी प्रदान करने में मदद करती है.

Share This Article