संभल: शाही जामा मस्जिद के पास मिला ‘राम कूप’, 25 साल से था बंद; बगल में ही है राम चबूतरा

R. S. Mehta
2 Min Read

संभल में लगातार खुदाई में प्राचीन काल में निर्मित मंदिर और कुओं के मिलने का दौर जारी है. प्रशासन को अब एक और कूप यानी कुआं मिला है जिसे प्राचीन कूपों में से एक बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कुएं को कुछ सालों पहले पाट दिया गया था. प्रशासन अब इस कुएं की खुदाई में जुट गया है. कुएं की लगातार दूसरे दिन भी खुदाई की गई है.

जानकारी के मुताबिक संभल में एक और कूप मिला है. प्राचीन कथाओं के मुताबिक संभल में कई कूप और मंदिर मौजूद थे. जिन्हें प्रशासन एक-एक करके खोज रहा है. प्रशासन ने बुधवार को भी एक कूप का पता लगाया है जिसका नाम रामकूप बताया जा रहा है. जामा मस्जिद के पास ही यह कूप मिला है. बताया जा रहा है कि इस कूप के पास श्री राम चबूतरा बना हुआ है.

25 साल पहले किया बंद

अतिक्रमण हटा रही टीम ने जब जमीन की खुदाई की तो उन्हें अतिप्राचीन कुआं दिखाई दिया. कुएं के मिलने के बाद इसे रामकूप बताया गया. राम कूप के पास ही श्री राम चबूतरा मौजूद है. स्कूल के पास बने इस राम कूप को करीब 25 साल पहले मिट्टी डालकर दबा दिया गया था. फिलहाल नगरपालिका की टीम मौके पर मौजूद है और राजस टीम और पुलिस की मौजूदगी में लगातार कुएं की खुदाई की जा रही है.

70 फीट गहरा कुआं

बताया जा रहा है कि कुएं के आसपास पहले पूजा की जाती रही है. लेकिन, अतिक्रमण के चलते इस कुएं को करीब 25 साल पहले बंद कर दिया गया था. इसके ऊपर अतिक्रमण कर लिया गया था. प्राचीन कुएं की खुदाई शुरू हुई है. बता दें कि संभल में कई जगहों पर पुराने मंदिरों और कुओं की खोजबीन में प्रशासन लगातार लगा हुआ है. जामा मस्जिद के आस-पास लगातार अतिक्रमण हटाने का काम प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.

Share This Article