अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में आने वाले बहादुरपुर थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में चचेरे भाइयों ने एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया, आपको बता दें कि युवक की हाथ की तीन उंगलियां कट गई है और परिजन तत्काल घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर इलाज के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया, यह घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र की है। घटना बुधवार देर रात की है युवक पर उसके ही चचेरे भाइयों ने अंधेरे में तलवार से हमला कर दिया था।
शैलेंद्र अपने खेत में स्थित बाड़े पर सो रहा था। तभी तलवार लेकर चचेरे भाई राघवेंद्र, कल्लू और विजय पहुंच गए थे। तीनों ने शैलेंद्र पर तलवार से हमला कर दिया, शैलेंद्र ने अपना हाथ आगे किया तो उसकी उंगली कट गई शैलेंद्र की चीख सुनकर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है की जमीन के बंटवारे को लेकर यह विवाद चल रहा है।