‘तू मर जा वरना’… गर्लफ्रेंड ने झूठे रेप केस में फंसाने की दी धमकी, बॉयफ्रेंड ने खा लिया जहर

R. S. Mehta
3 Min Read

हरियाणा के पानीपत में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने पुलिस में केस दर्ज कराते हुए बताया कि उसके भाई की गर्लफ्रेंड ने उसे धमकी दी थी कि वह उसे छोड़ दे वरना वह लड़के को झूठे रेप केस में फंसा देगी. भाई ने आगे बताया कि मंगलवार रात को भी युवक की बात उसकी गर्लफ्रेंड और उसके जीजा से हुई थी. उसके जीजा ने ही गर्लफ्रेंड से धमकी देने के लिए कहा था.

ये मामला न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सामने आया है, जहां रहने वाले 22 साल के गौतम ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के भाई ने चांदनी बाग थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. दरअसल गौतम वधावाराम कॉलोनी की रहने वाले एक लड़की से प्यार करता था और लड़की भी उससे प्यार करती थी.

शादी करने की चाहत

प्रेमिका और प्रेमी दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन एक दिन लड़की के जीजा ने दोनों को एक साथ देख लिया. इसके बाद से ही लड़की का जीजा गौतम को लड़की का साथ छोड़ने के लिए दबाव बना रहा था. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. जीजा ने लड़की से भी गौतम को छोड़ने के लिए कहा और धमकी देने के लिए भी कहा.

“तू मरजा वरना…”

इसके बाद लड़की ने जीजा से डरकर प्रेमी गौतम को धमकी दी कि या तो उसका साथ छोड़ दे, वरना तुझे और तेरे परिवार वालों को झूठे दुष्कर्म के आरोप में फंसा देंगे.साथ ही कहा कि या तू मर जा वरना तुझे और तेरे परिवार वालों को फंसा देंगे. इन बातों से परेशान होकर गौतम ने अपने दोस्त रजत को बुलाया और उसे अपनी आपबीती बताई. उसने दोस्त से कहा कि उसके पास मरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.

जहर खाकर दे दी जान

गौतम के दोस्त ने उसे समझाया, लेकिन इसके बावजूद गौतम रजत को झूठ बोलकर खाद-बीज के दुकान पर ले गया. इसके बाद उसने वहीं से जहरीला पदार्थ लिया और बिना कुछ कहे घर चला गया. फिर रात को गर्लफ्रेंड और उसके जीजा रवि से बात हुई और उसने वह जहरीला पदार्थ खा लिया. गौतम के भाई ने उसके दोस्त को फोन किया. वह तुरंत गौतम के घर आया और सारी बातें बताईं. गौतम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह नहीं बच पाया.

Share This Article