सैफ अली खान पर हमले की पूरी बहस हमलावर के असली और नकली पर आकर रूक गई है. मुंबई से ढाका तक यह चर्चा तेज हो गई है कि बॉलीवुड स्टार पर अटैक के आरोप में गिरफ्तार आरोपी असली है या नकली? इसकी वजह हमला और आरोपी को लेकर उठ रहे सवाल हैं.
एक तरफ जहां आरोपी शरीफुल के पिता बांग्लादेश से सैफ अली पर अटैक को लेकर प्रश्न पूछ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री नीतेश राणे यह सवाल दाग रहे हैं कि आखिर ऐसा कौन सा गंभीर हमला था, जिसमें 5 दिन बाद ही व्यक्ति पूरी तरह फिट नजर आ रहा है?
सवाल इसलिए भी उठ रहा है, क्योंकि घटना के 7 दिन से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले की पूरी तहकीकात नहीं कर पाई है. न ही पुलिस इस मामले में उठ रहे सवालों का सही उत्तर दे पा रही है.
आरोपी को लेकर पुलिस के दावे पर पिता का सवाल
पुलिस ने 20 जनवरी को ठाणे की एक झाड़ी से आरोपी शरीफुल शहजाद नामक एक युवक को पकड़ा था. पुलिस के दावे के मुताबिक पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी अवैध तरीके से भारत आया था और यहां आने पर अपना नाम बदल लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था. घटना से पहले आरोपी पब में काम करता था. वहीं पुलिस के इस दावे पर आरोपी के पिता ने बांग्लादेश से सवाल उठाया है. आरोपी के पिता का कहना है कि शरीफुल बकायदा पासपोर्ट और वीजा लेकर भारत आया है.
पुलिस बोली- रेसलर है आरोपी, पिता ने नकारा
आरोपी शरीफुल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सैफ इसलिए हार गए, क्योंकि आरोपी कुश्ती का खिलाड़ी रहा है. वहीं दूसरी तरफ आरोपी के पिता का कहना है कि मेरा बेटा कोई रेसलर नहीं है.
आरोपी के पिता के मुताबिक वो मुंबई पैसा कमाने के लिए गया था. रेसलर की बात झूठी है. शरीफुल के पिता के मुताबिक बांग्लादेश में शरीफुल बाइकर था. यहां पर नौकरी कर वो हर महीने घर पर 10-15 हजार रुपए भेज रहा था.
चोरी का सवाल भी खारिज, सीसीटीवी पर भी सवाल
पुलिस का कहना है कि आरोपी 8वें मंजिल तक सीढ़ी से गया और उसके बाद पाइप की मदद से 12वें फ्लोर पर पहुंचा. वहां से आरोपी बाथरूम के जरिए सैफ के फ्लैट में एंट्री ली. सीसीटीवी में भी एक शख्स को कैद किया गया है.
आरोपी शरीफुल के पिता ने इस पर सवाल उठाया है. शरीफुल के पिता के मुताबिक मैं खुद राजनीति में हूं. घर की स्थिति इतनी बुरी नहीं है कि मेरे बेटे को चोरी करनी पड़े. उन्होंने आगे कहा कि शेख हसीना की सरकार से प्रताड़ित होने के बाद मेरा बेटा मुंबई गया था.
शरीफुल के पिता का कहना है कि जो शख्स सीसीटीवी फुटेज में कैद है, वो मेरा बेटा नहीं है. वहीं कई फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी सवाल उठाया है. सवाल आंखों को लेकर उठाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जो शख्स सीसीटीवी में कैद है, उसकी आंखें बड़ी लग रही है.
अभी तक पुलिस ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है. कोर्ट में पेशी के बाद ही इसको लेकर तस्वीर साफ हो पाएगी.
सैफ अली खान पर हमले को लेकर ही सवाल
देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में नितेश राणे मंत्री हैं. राणे का कहना है कि सैफ अली पर अगर इतना घातक हमला हुआ था तो अस्पताल से फिट कैसे निकला? राणे का कहना है कि सैफ अली की मेडिकल रिपोर्ट में काफी कुछ कहा गया लेकिन जब वे बाहर निकले तो अच्छे से चल रहे थे.
नितेश राणे ने सवाल पूछते हुए कहा है कि क्या सच में अटैक हुआ था? राणे ने सैफ अली को सांकेतिक तौर पर कचरा भी बताया है
आरोपी और सैफ का सामना कराएगी पुलिस
हमलावर आरोपी असली है या नकली, इसकी पहचान सिर्फ सैफ अली खान ही कर सकते हैं. क्योंकि हमलावर से सीधा सैफ अली का ही पाला पड़ा था. सैफ अली दो दिन पहले अस्पताल से निकले, लेकिन अब तक पुलिस ने आमने-सामने की परेड नहीं कराई है.
जानकारों का कहना है कि अगर जांच के दौरान केस मजबूत नहीं बनता है तो आने वाले वक्त में इस केस में पुलिस की टेंशन बढ़ सकती है.