दिल्ली: चालान कटा तो MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दिखाया रौब, बाइक उठा ले गई पुलिस

R. S. Mehta
3 Min Read

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे मोहम्मद अनस एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं. मोहम्मद अनस मोडिफाइड साइलेंसर लगी बाइक चला रहे थे, जिसका चालान ट्रैफिक पुलिस ने काटा. हालांकि, इस दौरान अनस की पुलिस से बहस भी हुई.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जामिया नगर के एसएचओ टीम के साथ गश्त पर निकले. इसी दौरान अधिकारी जब बाटला हाउस के नफीस रोड पर पहुंचे तो सामने से एक बाइक पर सवार दो लड़के गलत साइड से आते दिखे. दोनों लड़के एक मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बाइक पर ड्राइविंग करते हुए आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक को मॉडिफाइड किया गया था.

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

पुलिस का आरोप है कि बाइक पर सवार एक लड़के ने बताया कि मैं विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा हूं. मुझे लाइसेंस और आरसी की जरूरत नहीं है. वह बहस करने लगा. इसी बीच, उसने अपने पिता अमानतुल्लाह से बात कराई तो वह भी बहस करने लगे. वे पुलिस से कहने लगे कि मुझे भी बंद कर दीजिए.

कितना लगा जुर्माना?

एक अधिकारी ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की अवहेलना करने के मद्देनजर बाइक को थाने लाया गया. बाइक पर 25000 रुपये का चालान किया गया. इसकी पुलिस ने वीडियोग्राफी भी की. बताया जा रहा है कि जिस बाइक का चालान हुआ है, उसके ऑनर अनस नहीं हैं. यह बाइक किसी दूसरे के नाम पर है. हालांकि, पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, “जिस पार्टी का संबंध जबरन वसूली, गैंगस्टर और फिरौती से है, वह ये सवाल पूछ रही है. कल ही अमानतुल्लाह खान के बेटे ने SHO के साथ बदतमीजी की और कहा कि आपको नहीं पता कि मैं एक विधायक का बेटा हूं… इनके 62 विधायक हैं, पता करें कि उनमें से कितने के खिलाफ आपराधिक मामले हैं? अगर किसी ने देश की कानून व्यवस्था खराब की है, तो वह आम आदमी पार्टी है.

Share This Article