भागलपुर: कब्र से रहस्यमयी ढंग से काटे जा रहे थे मुर्दों के सिर, अब बच्चे का शव भी हो गया गायब

R. S. Mehta
3 Min Read

बिहार के भागलपुर के एक कब्रिस्तान से कुछ दिन पहले को मुर्दों के सिर गायब हो रहे थे. अब इसी कब्रिस्तान में दफन एक बच्चे के शव के गायब होने का मामला सामने आया है. इससे पहले इस कब्रिस्तान से छह मुर्दों के शव सिर गायब हो चुके हैं. आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए इन सभी कामों को अंजाम दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि कब्र में दफन मुर्दे के मुंड को काटकर तस्करी की जा रही है.

भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले असरफनगर सकरामा स्थित कब्रिस्तान से मुर्दों के छह सिर और अब एक बच्चे के शव को निकालने का मामला सामने आया है. बच्चे का शव पांच दिन पहले दफनाया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने देखा की बच्चे का शव कब्र में नहीं है. बच्चे का कफन कब्र के बाहर पड़ा हुआ मिला है. साथ ही जगह-जगह खून के निशान भी मिले हैं. घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई.

कब्र से गायब हुआ बच्चे का शव

घटना को लेकर लोगों को शक है कि नरमुंड तस्कर मुर्दों के सिर को काटकर उनकी तस्करी करने वाले लोग ही बच्चे के शव को कब्र से निकाल कर ले गया हैं. अब तक पांच कब्रों को खोदकर उसमें दफन मुर्दों के सिर गायब किए जा चुके हैं. बच्चे के शव के गायब होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांववालों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 2 दिन पहले भी कब्रिस्तान में दफन एक महिला का सिर गायब हो चुका है.

पांच साल से हो रही घटना

गांववालों का कहना है कि इस तरह की घटना पिछले पांच सालों से हो रही है, लेकिन आज तक तस्करों को पता नहीं लग पाया है. इस तरह की घटना से लोग काफी डरे हुए हैं. पुलिस भी अब तक इस मामले को सुलझा नहीं पाई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लेगी.

Share This Article