राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, 35 मोबाइल बरामद

R. S. Mehta
2 Min Read

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की आजाद नगर पुलिस ने एक परिंदा गैंग को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लूटे हुए 35 मोबाइल बरामद किए हैं यह परिंदा गैंग इतनी शातिर है कि पल भर में हाथों से मोबाइल पर झपट्टा मार कर फरार हो जाती थी। तस्वीरों में नजर आ रहे यह बदमाश परिंदा गैंग के हैं। जिन्हें मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 35 लूटे हुए मोबाइल बरामद किए हैं जो शहर के अलग-अलग क्षेत्र में से इन्होंने लूटे थे। पकड़े गए आरोपी छात्रों और महिलाओं को अपना निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।

 जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पिछले दिनों आजाद नगर क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाएं हुई थी। जिसके बाद टीम गठित कर 100 से अधिक घटनास्थल के आसपास के कैमरे देखे गए। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बिना नंबर की पल्सर गाड़ी से घूम रहे हैं।

जिसके आधार पर सनी उर्फ मंजरा और वीरू माले को पकड़ा पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों से 35 मोबाइल लूट के बरामद हुए हैं,वहीं आरोपी अपने महंगे शोक पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते थे।

Share This Article