MP के इस पूरे गांव को खत्म करने की किसने रची साजिश? बोरवेल में मिलाया जहर, पानी पीते ही बेहोश हुए लोग

R. S. Mehta
2 Min Read

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की तेंदूखेड़ा ब्लॉक में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत बग़दरी गुबरा गांव के सार्वजनिक हैंडपंप में अज्ञात व्यक्ति ने जहरीली दवा मिला दी। जब बुधवार सुबह गांव के लोग हैंडपंप पानी भरने गए और एक युवक ने उसी पानी से कुल्ला कर लिया तो कुछ ही देर में उसे चक्कर आने और वह बेहोश होने लगा। लोगों ने उसे उठाया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे। जहां इलाज के बाद वह ठीक हुआ।

खबर गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद सरपंच और अन्य लोग भी हैंडपंप के पास पहुंचे तो उन्होंने हैडपंप चलाया तो पानी की जगह उसमें झाग निकलने लगी। पास में ही जहरीली दवा की शीशी मिली जिससे यह तय हो गया कि किसी ने हैंडपंप में जहरीली दवा मिलाई है। सरपंच प्रतिनिधि ने तेंदूखेड़ा थाने में लिखित सूचना दी और पीएचई कार्यालय को अवगत कराया।

कलेक्टर के निर्देश के बाद पीएचई की टीम हैंडपंप के पानी की जांच करने के लिए गांव पहुंची है। सरपंच प्रतिनिधि नोनेलाल अहिरवार ने बताया कि गुबरा ग्राम पंचायत बगदरी के अधीन आता है। सुबह सुबह नीलेश नामक युवक हैंडपंप गया। उसने पानी से कुल्ला किया थोड़ी ही देर में उसे चक्कर आने लगे। बाद में हम लोगों ने पहुंचकर देखा तो हैडपंप से पानी की जगह सफेद झाग निकल रहा था और अजीब बदबू आ रही थी।

Share This Article
Please Pay your remaining balance to remove this banner !
इस बैनर को हटाने के लिए कृपया अपनी शेष राशि का भुगतान करें !