भारतीय बल्लेबाज ने बना दिए 300 रन, U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में कर दिखाया बड़ा कारनामा

R. S. Mehta
3 Min Read

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 टीम इंडिया के लिए काफी खास रहा. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोई मैच नहीं गंवाया और खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया और लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता. ये वर्ल्ड कप भारत की युवा खिलाड़ी गोंगडी त्रिशा के लिए काफी अच्छा रहा. उन्होंने लगभग हर मुकाबले में रन बनाए और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने एक ऐसा कारनामा भी किया जो इस टूर्नामेंट में इससे पहले कोई भी नहीं कर सका था.

गोंगडी त्रिशा का U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा कारनामा

गोंगडी त्रिशा अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं. बता दें, वह पिछले महिला टी20 वर्ल्ड कप की भी हिस्सा थीं. यानी उन्होंने दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. गोंगडी त्रिशा ने इस बार बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और 7 मैचों की 7 पारियों में 76.25 की औसत और 147.34 से 305 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा. बता दें, गोंगडी त्रिशा इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाली इकलौती बल्लेबाज भी हैं.

गोंगडी त्रिशा ने इस दमदार प्रदर्शन से अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया. वह इस टूर्नामेंट के एक एडिशन में 300 रन का आंकड़ा छूने वाली पहली बल्लेबाज हैं. इससे पहले एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज श्वेता सहरावत के नाम था. श्वेता ने 2023 अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में 99 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए थे. लेकिन इस बार गोंगडी त्रिशा के आस पास कोई भी बल्लेबाज नहीं रहा. इस बार त्रिशा के बाद सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड की डेविना पेरिन ने बनाए. पेरिन के नाम 176 रन रहे.

फाइनल में भी खेली मैच विनिंग पारी

फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद 83 रनों के टारेगट का पीछा करते हुए गोंगडी त्रिशा ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. गोंगडी त्रिशा ने इस दौरान 33 गेंदों पर 133.33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 44 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया. इस पारी में गोंगडी त्रिशा ने 8 चौके जड़े.

Share This Article