मुरैना में युवक की गोली मारकर हत्या, खेत की मेड़ को लेकर हुआ था विवाद

R. S. Mehta
1 Min Read

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, विवाद खेत की मेड़ को लेकर हुआ था। आरोपी ने पहले युवक के पिता पर फरसे से हमला किया था। जिससे युवक का पिता अस्पताल में भर्ती है, गंज रामपुर गांव में जगदीश और राजाराम शर्मा के खेत आपस में जुड़े हुए हैं। रविवार को राजाराम का बेटा राजवीर खेत पर गया तो मेड़ की मिट्टी उखड़ी हुई थी।

उसी समय जगदीश भी मौके पर पहुंच गया ,राजवीर ने मिट्टी उखाड़ने का आरोप लगाते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। गुस्से में आकर उसने जगदीश के सिर पर फरसा मार दिया जिससे वह घायल हो गया, जब जगदीश के बेटे लोकेंद्र को पिता पर हमले की जानकारी मिली तो वह राजाराम के घर पहुंचा। यहां राजवीर ने उस पर दो गोलियां चला दी। जिससे उसकी मौत हो गई है, स्टेशन रोड़ थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, आरोपी अभी फरार है।

Share This Article