घने कोहरे के कारण भयानक हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे

R. S. Mehta
1 Min Read

पंजाब जिले श्री मुक्तसर साहिब से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार को घने कोहरे के कारण जिले के गांव हरीके कलां के पास एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें जीजा-साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, गांव मंराड़ कलां निवासी तरसेम कुमार अपने जीजा विजय कुमार को उसके गांव हरीके कलां छोड़ने जा रहा था। गांव हरीके कलां लिंक रोड पर घने कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Share This Article