हादसे दौरान लापता हुआ बच्चा, जांच में जुटी पुलिस

R. S. Mehta
2 Min Read

गुरदासपुर के कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां से तीन किलोमीटर दूर रंधावा फ्यूल सेंटर के सामने सड़क हादसा हो गया जिसमें एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार प्रवासी को टक्कर मार दी और फरार हो गया, हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे पड़ोसियों व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि कियारा राम जो पत्थर लगाने का काम करता था, आज फतेहगढ़ चूड़ियां से किसी गांव में जा रहा था कि अचानक एक फॉर्च्यूनर कार ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक के दो बेटियां और एक बेटा है। घटनास्थल पर पहुंची पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बिंदु देवी का कहना है कि उसका पति कियारा राम जो पत्थर लगाने का काम करता है और बिहार के रहने वाले थे और फतेहगढ़ चूड़िया की वार्ड नंबर 4, दशमेश नगर में रहते हैं और उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि उसका पति आज घर से काम देखने के लिए फतेहगढ़ चूड़ियां से बटाला की तरफ एक गांव में घर में जा रहा था तभी अचानक एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उन्हें टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया। उसने बताया कि उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसका बेटा भी उनके साथ था, लेकिन बेटा अभी लापता है। हादसे वाली जगह  पर पहुंचकर ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने बताया कि सड़क हादसा हुआ और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article