पंजाब से सनसनीखेज खबर, दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त के घर फायरिंग

R. S. Mehta
2 Min Read

पंजाब में इस वक्त की बड़ी सनसनीखेज खबर आ रही है कि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त परगट सिंह के घर पर फायरिंग हुई है। जानकारी के अनुसार 2 मोटरसाइकिल सवारों ने परगट सिंह के घर पर फायरिंग की है और फरार हो गए। इस घटना के बाद परगट सिंह को इंग्लेंड से एक फोन कॉल भी आई जिसे उन्होंने नहीं उठाया। बाद में उन्होंने मैसेज भेजकर 30 लाख की फिरौती मांगी और धमकी भी दी कि अगर उसने फिरौती न दी तो बेशक वह गनमेन रख ले या फिर गाड़ी को बुलेटप्रूफ करवा ले लेकिन अगला नंबर उसका ही है। जब उक्त आरोपी परगट सिंह के घर पर फायरिंग करने आए तो उनकी यह हरकत सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई।

वहीं बता दें कि परगट सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करता है और उसने मूसेवाला के गानों में भी काम किया है। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त बदमाशों ने लॉरेंस ग्रुप से होने का दावा किया है लेकिन अभी इसके बारे में पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है कि फोन कॉल या मैसेज किस ग्रुप द्वारा भेजी गई है। फिलहाल इस फायरिंग मामले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं है।

परिवार को इंग्लैंड के एक नंबर से कॉल और मैसेज मिला। मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने लिखा, “यह दोबारा मत कहना कि मैंने तुम्हें नहीं बताया।” जल्दी से एक बंदूकधारी ले लो, बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर ले लो, लेकिन अगला नंबर तुम्हारा होगा।” वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। करीब 10 दिन पहले परगट सिंह ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

Share This Article