झारखंड में इन दिनों आम लोगों की बात तो छोड़िए थाने के अंदर जिस इंस्पेक्टर पर हम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, वही खुद असुरक्षित हो गए हैं. रांची के चुटिया थानेदार सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को चुटिया थाना के अंदर घुसकर उनकी कॉलर पड़कर और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी गई. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे लेकर चुटिया थाना प्रभारी के द्वारा चर्च रोड स्थित दाल पट्टी के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है. थानेदार के साथ उनके चेंबर में घुसकर कॉलर पकड़ने, उनके साथ धक्का-मुक्की करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, उनके चेंबर में रखी पुलिस की टोपी और फाइलों को फेंकने संबंधित कई आरोप लगाए गए हैं. थानेदार द्वारा दर्ज कराए गए केस पर जांच शुरू कर दी गई है.
शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, पीपी कंपाउंड स्थित एक मोबाइल की दुकान में खरीदार के रूप में कृष्ण कुमार गुप्ता गए थे. वहां दुकानदार राहुल शुक्ला के साथ उनकी मारपीट हो गई. इसी मामले में कृष्ण कुमार गुप्ता ने चुटिया थाने में शिकायत की. आरोप है कि थानेदार लक्ष्मीकांत ने कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं की. इसी से नाराज होकर कृष्ण कुमार गुप्ता ने थाने के अंदर ही थानेदार लक्ष्मीकांत के साथ अभ्रद व्यवहार किया.
पुलिसकर्मियों ने थानेदार को बचाया
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे के करीब कृष्ण कुमार गुप्ता चुटिया थाना पहुंचे और सीधे थानेदार लक्ष्मीकांत के चेंबर में घुस गए. उनका कॉलर पकड़ा उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए टेबल पर रखे सरकारी कागजातों को फेंक दिया. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी ने भी थानेदार के साथ बदसलूकी की. गनीमत रही कि थाना में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर थानेदार को बचाया. नहीं तो थाना में ही एक बड़ी घटना हो सकती थी.
थानेदार के साथ की गई धक्का-मुक्की
थाने में घुसकर थानेदार के साथ की गई धक्का-मुक्की को लेकर थानेदार लक्ष्मीकांत के द्वारा दर्ज कराए गए केस के आधार पर चुटिया थाना पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि चुटिया थानेदार लक्ष्मीकांत के बयान के आधार पर कृष्णा कुमार गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं चुटिया थाना में एक दूसरा मामला भी दर्ज किया गया है, जिसमें कृष्ण कुमार गुप्ता ने दुकानदार राहुल शुक्ला सहित कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप है.
मोबाइल चोरी करने के आरोप में केस दर्ज
वहीं एक तीसरा केस भी चुटिया थाना में दर्ज हुआ, जिसमें पीपी कंपाउंड स्थित आई मजेस्टिक दुकान के संचालक राहुल शुक्ला की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें कृष्ण कुमार के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और मोबाइल चोरी करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है.