जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने पूर्व सैनिक पर हमला कर दिया जिसमें वो शहीद हो गए वहीं, इस हमले में पूर्व सैनिक की पत्नी और बेटी भी घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे को उनके घर के पास गोली मारी गई, उनके पेट में गोली लगी जबकि पत्नी और बेटी को पैर में गोली लगी. पत्नी और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे बाहर है.
अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के बेहीबाग इलाके में आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि तीनों को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी की हालत स्थिर है. फिलहाल इस घटना की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.
CM उमर ने घटना पर जताया दुख
वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘कुलगाम में पूर्व सैनिक मंजtर अहमद वागे साहब की दुखद हत्या से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना, और उनकी घायल पत्नी और बेटी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना. ऐसी जघन्य हिंसा का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. शांति और न्याय कायम रहे.
आतंकियों के खात्मे के लिए चलाया जा रहा अभियान
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद लंबे समय से बड़ी समस्या रहा है. जिसके खात्मे के लिए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 2024 में जम्मू में 14 विदेशी आतंकी मारे गए थे वहीं 13 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था. इसके अलावा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 827 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
7 आतंकी सहयोगियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 7 आतंकी सहयोगियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA ) के तहत श्रीनगर की कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि चार्जशीट खानयार थाने में दर्ज FIR संख्या 31/2024 से संबंधित है , जिसमें आतंकवादी सहयोगियों के खिलाफ UAPA की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ शस्त्र एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में 8 आरोपी शामिल थे, जिनमें उस्मान नाम से सक्रिय एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था, हालांकि ये आतंकी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. पुलिस ने बताया कि विभिन्न आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए 7 लोगों के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप दायर किए गए हैं, जबकि मृतक पाकिस्तानी आतंकवादी के संबंध में चालान पेश किया गया है. पुलिस का कहना है कि आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रतिबद्ध है.