विराट कोहली ने इस खिलाड़ी का दिन बना दिया, बल्ले के साथ तोहफे में दी ये खास चीज

R. S. Mehta
3 Min Read

12 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की लेकिन वे बल्ले से फ्लॉप रहे. हालांकि उन्होंने अपने फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ा. रणजी मैच के दौरान उन्होंने फैंस और अपने साथी खिलाड़ियों को भरपूर एंटरटेन किया. वहीं मैच के बाद भी वे अपने फैंस का दिल जीतते हुए नजर आए. इस दौरान विराट कोहली ने अपने एक साथी खिलाड़ी का तो दिन ही बना दिया. कोहली ने दिल्ली रणजी टीम के साथी खिलाड़ी सनत सांगवान को जाते-जाते एक खास गिफ्ट दिया है जो उनके लिए हमेशा अनमोल रहेगा.

कोहली ने सनत को गिफ्ट किया अपना बल्ला

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के मैच में अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके लेकिन अब उन्होंने सनत सांगवान को अपना बल्ला गिफ्ट किया है. फैंस ने भी विराट की इसे लेकर जमकर तारीफ की है. सनत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जो रणजी मैच की है. पहली तस्वीर में सनत और विराट साथ नजर आ रहे हैं. विराट अपना बल्ला सनत को गिफ्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में सनत ने लिखा है, ‘किंग के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. रणजी ट्रॉफी 2024-25’.

विराट कोहली ने सनत को ना सिर्फ अपना बल्ला गिफ्ट किया है बल्कि उन्हें अपना पूरा किट बैग भी गिफ्ट किया है. सनत की जर्सी पर विराट कोहली का ऑटोग्राफ भी है. अन्य तस्वीरों में सनत, कोहली के साथ रणजी मैच के दौरान फील्ड पर नजर आ रहे हैं. सनत की पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है और उन्हें कोहली से खास गिफ्ट मिलने पर यूजर्स अप्रिशिएट भी कर रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखेंगे कोहली

30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच मैच खेला गया था. दिल्ली का ये आखिरी लीग मैच था जिसे उसने जीत लिया था. लेकिन विराट कोहली पहली पारी में 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. अब कोहली 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आएंगे.

Share This Article