गुजरात हादसे के 19 घायलों का गुना जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, कलेक्टर-विधायक ने जाना हाल

R. S. Mehta
2 Min Read

गुजरात के डांग जिले में हुई बस दुर्घटना में शामिल गुना जिले के घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और विधायक ऋषि अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

गौरतलब है कि गुजरात के डांग जिले में एक घाट से श्रद्धालुओं की बस पलट गई थी। इस दुर्घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में शामिल गुना जिले के 19 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए गुजरात से छुट्टी दे दी गई। इन सभी को गुना लाकर निगरानी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बस में सवार यात्रियों ने विधायक को दुर्घटना का आंखों देखा हाल सुनाया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बमौरी विधानसभा क्षेत्र के नसीरा, गोपालपुर, मानपुर क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हैं। घायलों के गुना आने पर कलेक्टर डॉ. किशोर कुमार कन्याल, एसडीएम शिवानी पांडे, डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा ने भी उनसे मुलाकात की। अधिकारियों ने घायलों के उपचार की स्थिति देखी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article