पंजाबी इंडस्ट्री खतरे में है, क्योंकि पंजाब के सिंगर गैंगस्टरों के निशाने पर हैं। एक बार फिर पंजाबी सिंगर के घर के बाहर फायरिंग होने की सूचना मिली है। इस व्यक्त की बड़ी खबर सामने आई है कि पंजाब सिंगर प्रेम ढिल्लों के कनाडा के ब्रैम्पटन के घर के बाहर फायरिंग हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर गुरजंट जंटा ने ली है। पोस्ट में गैंगस्टर ने प्रेम ढिल्लों को आखिरी चेतावनी दी है और इसमें Geet MP3 को मालिक के.वी. ढिल्लों का भी जिक्र किया गया है। आपको बता दें कि, प्रेम ढिल्लों के कई गाने फेमस हैं, जिसमें ‘ओल्ड स्कूल’ काफी हिट हुआ। पंजाबी सिंगर लगातार गैंगस्टरों के निशाने पर है पहले मशहूर पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या और गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर फायरिंग हुई।