उज्जैन में भाजपा विधायक के भाई ने बेटे की गोली मारकर हत्या की

R. S. Mehta
2 Min Read

उज्जैन। घट्टिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सतीश मालवीय के भाई ने सोमवार सुबह अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। किराना दुकान की आय के लेनदेन और जमीन के सौदे को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपित पिता ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से 30 वर्षीय पिता ने बेटे पर दो गोली चलाईं। सीने और सिर में गोली लगने के बाद बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित मंगल मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला

  • उज्जैन की एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पुलिस के अनुसार, गांव सुंचाई में ही मालवीय परिवार की किराना दुकान है। अरविंद इस दुकान को चलाता था।
  • किराना दुकान में होने वाली आय पर अरविंद के पिता और भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय अपना हक जताते थे।
  • इसी बात को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति बनती थी। सोमवार सुबह करीब नौ बजे भी किराना दुकान के आय के रुपयों के लेनदेन को लेकर पिता-बेटे के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मंगल ने 12 बोर की अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद को दो गोलियां मार दीं।
  • एक गोली अरविंद के सिर में भी लगी। मंगल की पत्नी मधु बाला की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपित मंगल को गिरफ्तार कर लिया।

देवास जिले की जमीन बेचना चाह रहा था

  • पुलिस को जांच में जमीन से जुड़े विवाद के बारे में भी पता चला है। मालवीय परिवार की जमीन देवास जिले में भी है। आरोपित मंगल इसे बेचना चाह रहा था, मगर अरविंद इसके लिए राजी नहीं थी।
  • इस बात को लेकर भी पिता-पुत्र में खींचतान चल रही थी। पुलिस के अनुसार अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।
  • बता दें कि आरोपित मंगल मालवीय के पिता नागूलाल मालवीय भी विधायक रहे।
  • मंगल कई साल पहले अपने ससुराल में रहने चला गया था। बेटे अरविंद का जन्म भी वहीं हुआ। अरविंद का एक पुत्र है।
Share This Article