बिहार: हर जिले की समस्या का समाधान… 6937 नये कर्मचारियों को CM नीतीश कुमार ने सौंपे नियुक्ति पत्र

R. S. Mehta
3 Min Read

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6,837 नवनियुक्त जूनियर इंजीनियरों और अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कुल मिलाकर आज विभिन्न विभागों के तहत नवनियुक्त 6,341 जेई एवं श्रम संसाधन विभाग के तहत 496 अनुदेशकों को लेटर दिये गये. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने इस दौरान मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि खुशी की बात है कि आज विभिन्न विभागों के 6,837 स्टाफों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी विभागों को धन्यवाद देता हूं, जिनके द्वारा इन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

बिहार में समस्याओं का ले रहे हैं जायजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां की समस्याओं और जरूरतों से अवगत हो रहे हैं. हमलोगों को जिन समस्याओं या जरूरतों की जानकारी मिल रही है उनका यथाशीघ्र निराकरण किया जाएगा. बड़े पैमाने पर बहाली भी की जाएगी. इसके लिए विभागों में खाली पदों को चिन्हित किया जा रहा है. वर्ष 2005 के पहले बिहार की स्थिति काफी दयनीय थी जिससे आप सभी भंलीभांति अवगत हैं.

नवनियुक्त 6,341 जेई में जल संसाधन विभाग के 2,338 अभ्यर्थी, योजना एवं विकास विभाग तहत 1273 अभ्यर्थियों, ग्रामीण कार्य विभाग के 759 अभ्यर्थियों, पथ निर्माण विभाग के 530 अभ्यर्थियों, लघु जल संसाधन विभाग के 484 अभ्यर्थियों, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के 478 अभ्यर्थियों, भवन निर्माण विभाग के 430 अभ्यर्थियों, नगर विकास एवं आवास विभाग के 49 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

इन गणमान्य अतिथियों ने लिया हिस्सा

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने स्वागत संबोधन किया जबकि श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे.

उनके अलावा भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के सचिव/ वरीय अधिकारी एवं नवचयनित अभ्यर्थी उपस्थित थे.

Share This Article