महानगर में आज लगेगा लंबा Power Cut, दर्जनों इलाके होंगे प्रभावित

R. S. Mehta
1 Min Read

शहर के दर्जनों इलाकों में 23 फरवरी को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 11 के.वी. गीता मंदिर, गुरु नानक फीडर के अन्तर्गत आते मॉडल टाउन, गुरु नगर, इनकम टैक्स कॉलोनी, गीता मंदिर एरिया, ज्योति नगर सहित आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

वहीं, 66 के.वी. लेदर सब-स्टेशन से संचालित 11 के.वी. जुनेजा फीडर बाइफरकेशन के चलते जुनेजा, दोआबा, करतार वाल्व फीडर व कपूरथला, जालंधर कुंज, नीलकमल फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसमें वारियाना इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स की बिजली सप्लाई भी प्रभावित होगी।

Share This Article