एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा…जब भरी महफिल में अनिल कपूर के कपड़ों का बना मजाक तो रोते हुए एक्टर ने खाई कसम

R. S. Mehta
4 Min Read

80 के दशक में एक ऐसा एक्टर बॉलीवुड में आया था, जिसने अपने हर किरदार से लोगों को चौंकाया. इस एक्टर ने कभी ‘ईश्वर’ में भोला-भाला रोल किया तो कभी ‘राम-लखन’ में चालाक पुलिस ऑफिस का रोल प्ले किया. हर किरदार में ढल जाने वाले इस एक्टर का नाम अनिल कपूर है जो 24 दिसंबर को अपना 67वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं.

2022 में आई फिल्म जुग-जुग जियो के प्रमोशन के दौरान अनिल कपूर ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ शो में गए थे. इस दौरान उन्होंने अपना एक शुरुआती किस्सा सुनाया था. उस किस्से में अनिल ने बताया कि उन्होंने कब हीरो बनने की कसम खाई थी?

अनिल कपूर ने सुनाया पुराना किस्सा

शो में अनिल कपूर ने कहा कि आज भी जब वो दिन याद करते हैं तो उनकी आंख भर आती है. लेकिन उनकी मां ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया. अनिल ने बताया था, ‘बचपन में मैं सिल्क की शर्ट और हाफ पैंट पहनता था, जिसे मेरी मां ही सिलती थी. मैं उसे पहनकर एक पार्टी में गया जहां दूसरे बच्चों ने मेरे कपड़ों का मजाक बनाया. तब मैं रोने लगा था और सबके सामने रोते हुए कह दिया कि एक दिन मैं भी बड़ा आदमी बनूंगा, हीरो बनूंगा और अच्छे-अच्छे कपड़े पहनूंगा.’

अनिल कपूर ने आगे कहा, ‘एक वो दिन था और एक आज का दिन है. मैं यहां बैठा हूं और उस दिन का किस्सा सुना रहा हूं. लेकिन उस दिन मैं बहुत गुस्से में भी था और रो भी रहा था.’ इस किस्से को सुनाते हुए अनिल कपूर इमोशनल हो जाते हैं.

अनिल कपूर का शुरुआती करियर

सुरिंदर कपूर और पृथ्वीराज कपूर कजिन ब्रदर थे. सुरिंदर को काम दिलवाने के लिए एक्टर ने मुंबई बुलाया था. उस समय सुरिंदर कपूर पूरी फैमिली के साथ मुंबई आए और राज कपूर के गैराज में रहने लगे. सुरिंदर कपूर के साथ उनकी वाइफ और चार बच्चे बोनी कपूर, अनिल कपूर, रीना कपूर और संजय कपूर थे. इसके कुछ दिनों के बाद उन्होंने किराए पर एक घर लिया और काफी समय तक वहां रहे.

सुरिंदर कपूर को पहला मौका पृथ्वीराज कपूर ने ‘मुगल-ए-आजम’ (1960) में दिया था. यहां उन्होंने बतौर असिस्टेंट काम शुरू किया. कुछ सालों के बाद जब उनके बच्चे बड़े हुए तब उन्होंने भी फिल्म लाइन में बड़ी जगह बनाई. बतौर लीड एक्टर अनिल कपूर की पहली फिल्म वामसा वृक्षम (1980) थी, जो तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी. इसके पहले अनिल कपूर ने सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर ‘हमारे तुम्हारे’ (1979), ‘एक बार कहो’ (1980), ‘हम पांच’ (1980) और ‘शक्ति’ (1982) में काम किया.

‘वो सात दिन’ से मिला था अनिल कपूर को ब्रेक

बॉलीवुड में अनिल कपूर ने फिल्म वो सात दिन (1983) से डेब्यू किया था. इसमें उनका सादगी भरा अंदाज काफी पसंद किया गया था और ये फिल्म हिट हुई थी. इसके बाद अनिल कपूर ने ‘मशाल’, ‘मेरी जंग’, ‘तेजाब’, ‘मोहब्बत’, ‘जांबाज’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’, ‘बेटा’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘जमाई राजा’ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दीं. अनिल कपूर आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और इसके अलावा अनिल ओटीटी पर भी एक्टिव हैं.

Share This Article